धूमधाम से मना कंपोजिट विद्यालय बालकराम पुरवा का वार्षिकोत्सव।

Hindlekhni News
0
धूमधाम से मना कंपोजिट विद्यालय बालकराम पुरवा का वार्षिकोत्सव।

कर्नलगंज, गोंडा: शुक्रवार को नगर में स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बालकराम पुरवा में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी कोमल यादव, महंत सुनील पुरी और यूआरसी आनंद सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिसे छात्राओं जासमीन, मौसमी और अनम ने प्रस्तुत किया। इसके बाद मंच पर छात्राओं ने "देश रंगीला रंगीला", "तेरी मिट्टी में मिल जावां", "मैंने पायल है छनकाई" और "प्रेम रतन धन पायो" जैसे लोकप्रिय गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

साक्षी नामक छात्रा ने नारी सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक भाषण देकर सभी को प्रभावित किया। इसी क्रम में छात्रों सलाहुद्दीन, जिया, मंतशा, सना और आमिना ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किए। वहीं, छात्राओं शिवानी, अलफिया, गुड्डी, महिमा और रुकसार ने हास्य नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत और नृत्य ने खास आकर्षण बटोरा। उनकी मासूमियत और उत्साह ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आगंतुकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह, कार्यक्रम प्रभारी शमा परवीन, चंद्र शेखर सिंह, सुमन वर्मा, संजय पाण्डेय, दीपक तिवारी, मगन बिहारी शुक्ल, मोहम्मद शाबिर और विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

कार्यक्रम ने बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम किया। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी मेहनत और समर्पण दिखाया। यह वार्षिकोत्सव न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी प्रेरणादायक और यादगार रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)