छोटे-छोटे बच्चों ने दर्शाया "रामायण के पात्र का चरित्र" चित्रण
लक्ष्मण, सीता, शबरी आदि के रूप में सबका मन मोहा।
कानपुर में पंखुड़ी ऑल टैलेंटेड इंस्टीया लड्डू गोपाल किड्स प्री जूनियर स्कूल में “रामायण के चरित्र” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की एडवोकेट पंखुड़ी बाजपेई के द्वारा कार्यक्रम किया गया उन्होंने बताया की।रामायण के चरित्र” रामायण के विभिन्न चरित्र राम, लक्ष्मण, सीता, शबरी आदि के रूप में झांकियां निकाली गई। इस कार्यक्रम में सभी टीचर्स ने रामायण के विभिन्न चरित्र को लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसमें उपस्थित एडवोकेट पंखुड़ी बाजपेई नमो नमो क्रांति फाउंडेशन जिला कार्यकारिणी सदस्य नेहा,ज्योति,सोनी,शिखा,सीता सृष्टि, रागवी, अंश, देवश्री, कौशिकी,साक्षी शाम्भवी, देवांश एवं अन्य लोग उपस्थित रहे
Author: Hind Lekhni New