गुरसड़ी में राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किया गया रामायण पाठ का आयोजन।

Hindlekhni News
0

 गुरसड़ी में राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किया गया रामायण पाठ का आयोजन।




कर्नलगंज,कर्नलगंज के गुरसड़ी में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज श्री बाबा बिसेश्वर पूरी धाम गुरसड़ी मठ पर रामायण पाठ के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया इन सभी लोगों का मानना है कि हम सब अयोध्या पूरी में ही है और अयोध्या के अधिक से अधिक संत महात्माओं ने हमारे जिले और उससे ज्यादा कर्नलगंज में ही तप त्याग किया था इसलिए हम सभी इसे अयोध्यापुरी ही मान रहे है और इसी को मान कर हम सभी लोग आज अयोध्या न जाकर यहां पर ही भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया है इसके पश्चात हवन पूजन के बाद एक भंडारे का आयोजन करके इस पुण्य में भाग लेंगे।यह कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता

महंत श्री अमृतास पूरी




सहयोगीगण प्रमोद बाबा, विपिन सिंह,राजू बाबा क्षेत्र पंचायत सदस्य, मनजीत गोस्वामी गुडडू मोबाइल छुल्लू उर्फ सूर्यलाला, तालुक दार, मोहित, किशनू, हजारी, हकीम प्रधान, गोरखनाथ सिंह, पवन श्रीवास्तव, मनोज गोस्वामी मृत्युंजय पूरी आदि कार्यकर्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)