आखिर कब होगा बाबा के आदेशों का पालन,कब निजात पाएंगे नव निहाल।

Hindlekhni News
0

 आखिर कब होगा बाबा के आदेशों का पालन,कब निजात पाएंगे नव निहाल।


क्या कर्नलगंज पुलिस करवा पायेगी बाबा के आदेशों का पालन।

कर्नलगंज /गोण्डा ➡️ जहां उत्तर प्रदेश के मुखिया व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है की स्कूल मंदिर वी में रोड से दूर हटकर मीत मुर्गे की दुकान खोली जाएगी इस आदेश का उल्लंघन करते हुए कर्नलगंज में मनमानी तरीके से मीत और मछली की दुकान लगाई जा रही हैं आपको बता दें कि कर्नलगंज कस्बे के गायत्री मंदिर सकरौरा में मन्दिर परिसर से कुछ ही दूरी पर मुर्गे की कई दुकानें है जो सुबह होते ही खुल जाती है जहां पर मुहल्ले की महिलाएं अब वहां पूजा पाठ करना भी कम कर दी हैं,इसी प्रकार सकरौरा चौराहे पर मेन रोड पर ही बिना आंड किए मांस मछली की दुकानें और स्कूल परिसर से सटे प्रार्थमिक विद्यालय बालकराम पुरवा में मुर्गे की दुकान इसी तरह रामलीला मैदान के मुख्य गेट पर मीट मुर्गे मछली व मांस के होटल खूब मनमानी तरीके से चलाए जा रहे है।इन दुकानदारों को बाबा के आदेश व स्थानीय प्रशासन का भय नही है और भय हो तो कहां से जब उसी रास्ते से दिन में कई बार स्थानीय प्रशासन सहित जिम्मेदार कई बार निकलते है लेकिन कभी किसी ने किसी को टोंका तक नही तो भय कैसी। कहने का मतलब ये है कि बाबा का आदेश हवा हवाई है या फिर इन आदेशों का पालन कराने में सथानिये प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे है।कुछ तो जिम्मेदारी इन स्थानीय प्रशासन की भी होती है कहां तक आयेंगे बाबा अपना बुलडोजर लेकर गली गली घूमने काम कटाई और आदेशों का पालन करवाने के लिए ही इन सभी को सरकार ने जिम्मेदारियां दे रखी है।तो कब जागेगी प्रशासन और कब होगी इन पर कार्यवाही।क्या सुधार पाएगी कर्नलगंज पुलिस या इनको सुधारने में नाकाम दिखेगी कर्नलगंज पुलिस।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)