कर्नलगंज के जेपीओपी मेमोरियल कान्वेंट कालेज में मनाया गया फेरवेल पार्टी।

Hindlekhni News
0

 कर्नलगंज के जेपीओपी मेमोरियल कान्वेंट कालेज में मनाया गया फेरवेल पार्टी।


कर्नलगंज गोंडा,कर्नलगंज के जेपीओपी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में कक्षा 11 के छात्र /छात्राओं द्वारा फेरवेल पार्टी का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि श्री चित्रगुप्त इंटर कालेज के प्रबंधक श्री वी के श्रीवास्तव व प्रेंसपल श्री जी के श्रीवास्तव रहे ।बच्चों ने मुख्य अतिथि के साथ साथ सभी शिक्षकों को माला पहनाकर स्वागत किया और बैच लगाकर सम्मानित भी किया इसके मुख्य अतिथि ने मां


सरस्वती के चित्र पर माला अर्पण कर और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए आदेशित किया।इस क्रम में उन्नति सिंह व सृष्टि सिंह ने सरस्वती वंदना करके मां सरस्वती का और स्वागत गीत गाकर अतिथियों व गुरुजनों का स्वागत किया,इसी क्रम में स्कूल के अध्यापक श्री राजन कुमार मिश्र ने अपने कविता के माध्यम से बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की और इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री वी के श्रीवास्तव और जी के श्रीवास्तव ने केक काटकर भी काटा इसके बाद बच्चों ने अपना विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए,और बारी बारी से विद्यालय के अध्यापक बच्चो को आशीर्वाद के साथ साथ अपने मधुर वाणी से बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे।

इसके बाद कई तरह के गेम भी बच्चों द्वारा दिखाया गया जिसमे बच्चे और अध्यापक भी सामिल रहे।इसमें प्रतियोगिता सीनियर छात्र/ छात्राओं विद्यालय के प्रबंधक ने उपहार देकर अग्रिम भविष्य की शुभ कामनाएं दी,और इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संपन्न कराने वाले अध्यापिकाओं में अनुपमा जायसवाल ,अनुराधा शुक्ला सोनू श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में कालेज के प्रबंधक ने आगामी बोर्ड परीक्षा 2023/24 में अच्छे अंक लाने के लिए उत्साहित किया।  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)