ब्लॉक स्तरीय पशु मेला का किया गया आयोजन
गोण्डा।
सर्वांगपुर गांव में ब्लाक स्तरीय पशु मेला का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेले का उद्घाटन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य शिव भगवान शुक्ल व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में डॉ.जावेद आलम उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पशुधन विकास ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहकारिता योजना,पशु बीमाकरण योजना,टीकाकरण,वर्गीकृत वीर्य के बारे में जानकारी दी। डॉ शिव प्रकाश ने एनएडीसीपी योजना के अंतर्गत खुरपका,मुहपका टीकाकरण के संबंध में, पशुओं में बांझपन के कारण व निवारण के बारे में जानकारी दी। गांवों में आकस्मिक चिकित्सा के लिए टोल फ्री नंबर 1962 के संबंध में जानकारी दी गई। मेले में आए हुए पशुओं का निःशुल्क इलाज कर दवा भी वितरण किया गया।इस दौरान गौरी शंकर पांडेय,पंकज चौधरी,शरद श्रीवास्तव,श्याम किशन,अशोक कुमार व सर्वादीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।