नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की प्रदेश महामंत्री अर्चना शर्मा भाजपा से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सह संयोजिका के द्वारा कंम्बल वितरण किया गया
जिला आगरा की खास खबर
जिला आगरा में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन संगठन की ओर से प्रदेश महामंत्री अर्चना शर्मा ने बताया की श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने निवास स्थान पर सभी बहनों को श्री राम का पटका पहनकर स्वागत किया गया एवं यात्रा भी निकल गई घर-घर सभी को बताया गया की 22 जनवरी को अपने घर को त्यौहार जैसा मनाई अपने घर पर दीपक जलाकर एवं अपने अगल-बगल की जो मंदिर है उनका स्वच्छता अभियान चलाएं उसके बाद कंम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा था जिसमें क्षेत्र की पार्षद फूल प्यारी और उनके पति धर्म वीर लोधी उपस्थित रहे जिला मंत्री प्रीति कसूरी...सीमा चौहान..अनीता मंडल अध्यक्ष मधु नगर..कुसुम सिंह सह मंत्री..हमारी माता जी माया देवी ..सीमा जैन ..और क्षेत्र की समस्त महिलाएँ उपस्थित रही इस अवसर पर सभी गरीब महिलाओ का स्वागत सम्मान तिलक लगाकर जल पान भी कराया और सभी पद अधिकारियों जिसमें पत्रकारों को भी सम्मान पत्र शाल और फूल माला दे कर सम्मानित किया गया