प्लास्टिक सर्जरी करके लड़की का बचाया पैर : डॉ सुधीर मौर्य*
गोंडा। जिले के लाइफ केयर हॉस्पिटल निकट झंझरी ब्लॉक के पास स्थित हॉस्पिटल के डॉक्टर सुधीर कुमार मौर्य के द्वारा लडकी के पैर का प्लास्टिक सर्जरी करके एक मिशाल पेश किया लडकी रीता यादव उम्र 20 रूपईडीह की रहने वाली है लड़की अपने बड़े भाई को चाय देने गई थी इस दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई जो देखकर उनके भाई बहुत ही परेशान हो गए वह ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे ट्रैक्टर का साइड का कोना तार में लपेटकर लड़की के पैर में लग गया और उसका पैर कट गया इस तरीके से कट गया कि उसका पैर काटने का भी नौबत आ गई थी कई डॉक्टरों ने पैर काटने को बोल दिया था तभी लोगो के द्वारा बताया गया जिले के एकमात्र प्लास्टिक एवं बर्न सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार मौर्य के पास पहुंचे और प्लास्टिक सर्जरी करके लड़की का पैर कटने से बचा लिया और उनके भाई रामबाबू यादव ने बताया कि मेरी बहन की जान बचाई है मैं बहुत एहसान और डॉक्टर साहब को ही भगवान तुल्य मानता हूं ।लड़की की सर्जरी कराने वाले टीम में डॉ सुधीर कुमार, सुधांशु मिश्र, रोहित मिश्र, प्रभाकर, पिंकी शुक्ला, आशीष मिश्रा, कोमल रहे।