कर्नलगंज पुलिस से तंग आकर पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली पुलिस से तंग आकर ग्राम सभा धौरहरा निवासी पीड़ित पवनदेव सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील कर्नलगंज में डीएम को पत्र देकर संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर पुलिस व विपक्षी के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जहाँ पीड़ित पवनदेव सिंह के मुताबिक उनकी पैतृक ग्राम सभा मुंडेरवा में एक खेत के सीमांकन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था,जिसमे विपक्षी द्वारा विवादित खेत से गन्ना 25 नवम्बर को काटने की सूचना पर पीड़ित ने अपने भाई को भेजकर गन्ना काटने के लिए मना करने के लिए भेजा तब विपक्षी उनके भाई को उल्टा सीधा कहने लगे तब उनके द्वारा उसी दिन 25/11/2023को एक लिखित प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब प्रार्थी घर पर बैठा रहा जब विपक्षी द्वारा 8/12/2023को गन्ना लदवाने के लिए ट्रेक्टर ट्राली लेकर खेत में आए तो पीड़ित द्वारा गन्ना लादने के लिए मना किया गया तो विपक्षी ने 9/12/2023 को थाना समाधान दिवस में पीड़ित के ऊपर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसको तुरंत संज्ञान लेकर कोतवाल कर्नलगंज ने पीड़ित के भाई को फोन से बुलाकर लाकप में बंद कर दिया तब पीड़ित पवनदेव सिंह ने खेत व चकमार्ग के सीमांकन के लिए उपजिलाधिकारी कर्नलगंज से आदेश करवाकर दिया तब पीड़ित के भाई को छोड़ा गया।12/12/2023 को हल्का लेखपाल सहित दो सिपाही खेत के सीमांकन करने के लिए प्रार्थी के खेत पर पहुंचे जहां पर प्रार्थी के खेत का नाप किया जिसमे प्रार्थी का खेत कम था और जब विपक्षी के खेत के नापने की बारी आई तो उसने अपना खेत नही नापने दिया और बिना किसी गलती के उस दिन भी प्रार्थी के भाई को गाड़ी पर बैठा लाया गया और जबरन सुलहनामा लिखवा लिया गया,पीड़ित ने जब ट्यूटर के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिसमे गोंडा पुलिस का ट्यूटर पर अगले दिन यानी
13/12/2023 को दोनो पक्षों को बुलाकर राजस्व टीम के साथ खेत के सीमांकन करवाकर प्रकरण को निस्तारण करवाने की बात कही गई थी। लेकिन इस बात को नजर अंदाज करते हुए कोतवाल द्वारा विपक्षी को गन्ना लदवा लेने के लिए कह दिया गया और जब विपक्षी ट्रेक्टर ट्राली लेकर खेत में गन्ना लादने के लिए पहुंचा तो पीड़ित द्वारा 112 डायल करके पुलिस सहायता की मांग की तो जब डायल 112 वहां पहुंची तो उसने फोन करके पीड़ित पवनदेव सिंह से बात करते हुए बताया कि हमारे अधिकारी कोतवाल साहब हैं उन्होंने बताया है कि गन्ना लाद लेने दीजिए तब प्रार्थी द्वारा मना करने पर उसके भाई कुलदीप सिंह व विपक्षी के तरफ से एक व्यक्ति को लाकर कोतवाली में बैठा लिया गया और यहां से हल्का दरोगा मिर्जा वहीद बेग,हल्का सिपाही अरविंद राणा,के.पी.सिंह, धीरेंद्र प्रताप अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे और विपक्षी को गन्ना लादने के लिए बोले तब विपक्षी गन्ना लादने लगा यह सब देखकर पीड़ित का भतीजा अपनी मोबाइल लेकर इन सब का वीडियो बनाने लगा तो पुलिस द्वारा उसकी मोबाइल छीन ली गई और वीडियो डिलीट करवाकर मोबाइल ले लिए और उसे भी गाडी में बैठा लिया जब गन्ना लादकर विपक्षी चले गए तब पुलिस पीड़ित के भतीजों को लेकर भी थाने चली आई और देर शाम तक सब को थाने में बैठाए रखा और पीड़ित के भाई को शाम को 151 में जमानत दे दी। तब वहां की वीडियो लेकर प्रार्थी ने फिर ट्यूटर के माध्यम से जिलाधिकारी गोंडा व गोंडा पुलिस को अवगत कराया जिसकी जांच गोंडा पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को दी गई है। पीड़ित पवनदेव सिंह ने डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से निष्पक्ष जांच करवाकर पुलिस व विपक्षी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की है।