घर में फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव
गोण्डा। जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बेलहरी गांव में गुरूवार को एक नवविवाहिता का शव उसके घर में फंदे से लटकता मिला। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार नेहा राजवंशी व क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले में मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव के मजरे गोसाईपुरवा देवनाथ की रहने वाली रीना उर्फ पूजा (23) का विवाह दो साल पहले धानेपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के रहने वाले ज्ञानचंद के साथ हुआ था। रीना 6 दिन पहले मायके से ससुराल आई थी। मृतका के पति ज्ञानचंद का कहना है कि बृहस्पतिवार की सुबह जब वह घर से निकला तो सबकुछ ठीक था। दस बजे के करीब पत्नी ने उसे फोन भी किया था और खाना खाने के लिए बुलाया था। वह घर पहुंचता इसके पहले ही रीना ने अपने कमरे में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। ज्ञानचंद घर पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद था। भीतर रीना का शव लटक रहा था। तत्काल इसकी सूचना धानेपुर पुलिस व रीना के मायके वालों को दी गयी। पुलिस ने घटना की सूचना वरिष्ठ अफसरों को दी। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सदर नेहा राजवंशी व सीओ नवीना शुक्ला भी मौके पर पहुंच गई। नायब तहसीलदार व सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतका का शव फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रीना की मौत से उसका पति ज्ञानचंद हतप्रभ है। ज्ञानचंद का कहना है कि रीना कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उसका इलाज भी चल रहा था। घर पर किसी चीज की कमी नहीं थी। उसने यह कदम क्यों उठाया यह उसकी समझ में नहीं आ रहा है। वहीं मृतका के परिजनों ने ज्ञानचंद व उसके परिवार वालों पर रीना की हत्या का आरोप लगाया है और थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा का कहना है कि सूचना मिलने पर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।