ड्रोन कैमरा की मदद से शारदा नदी किनारे स्थित मांझा क्षेत्र में आबकारी निरीक्षकों द्वारा सघन संयुक्त दबिश दी गई।

Hindlekhni News
0

 ड्रोन कैमरा की मदद से शारदा नदी किनारे स्थित मांझा क्षेत्र में आबकारी निरीक्षकों द्वारा सघन संयुक्त दबिश दी गई। 

दबिश के दौरान कुल 13 स्थानों पर छापे मारते हुए कुल लगभग 62 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी और मौके पर लगभग 650 किलो लहन नष्ट किया गया। 


आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुऐ कुल 02 अभियोग दर्ज किये गये


आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार* चलाये गए प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी श्री कुलदीप दिनकर तथा जिला आबकारी अधिकारी गोंडा श्री राजेश सिंह के निर्देशन मे आज दिनांक 14.12.2023 को थाना टिकैतनगर, *जनपद बाराबंकी* अंतर्गत ग्राम बांसगांव और अस्वमांझा तथा आंशिक थाना परसपुर, *जनपद गोंडा* में *ड्रोन कैमरा की मदद से शारदा नदी किनारे स्थित मांझा क्षेत्र में* आबकारी निरीक्षकों धर्मेंद्र वर्मा क्षेत्र-2 राम सनेहीघाट, गजेंद्र कुमार क्षेत्र 4, बाराबंकी तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, रामनवमी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, गोंडा तथा आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 1, देवीपाटन मंडल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अधीनस्थ स्टाफ के साथ *सघन संयुक्त दबिश* दी गई। दबिश के दौरान कुल 13 स्थानों पर छापे मारते हुए कुल लगभग 62 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी और मौके पर लगभग 650 किलो लहन नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुऐ कुल 02 अभियोग दर्ज किये गये। दबिश के दौरान उक्त ग्राम के ग्रामवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी।इस सघन अभियान में दोनो जिलों की टीमों में उपस्थित अधिकारी व सिपाहियों के नाम निम्नवत है।


EI C-4 कर्नालगंज गोण्डा

EI C-2 राम स्नेही घाट बराबंकी

द्वारा स्थल बासगांव थाना परसपुर

आंशिक

बास गाव

थाना टिकैत नगर आंशिक

बराबंकी 

अस्वा माझा

बराबंकी 

R D Verma

Excise inspector circle-4 कर्नेलगंज 

धर्मेंद्र वर्मा

एक्साइज इंस्पेक्टर सर्किल-2

Ram snehi ghat barabanki

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)