पंचायत सहायकों अतिरिक्त कार्य न करने को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
गोंडा करनैलगंज: अतिरिक्त कार्य लिए जाने से नाराज विकास खंड करनैलगंज के पंचायत सहायकों ने मिलकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमे बताया गया है कि पंचायत सहायकों द्वारा इसके पहले भी कई कार्य किए गए हैं जिसका अभी तक कोई भत्ता नहीं दिया गया है और वहीं महिला पंचायत सहायकों का कहना है की उन्हें इन कार्यों में बहुत दिक्कतें होती हैं वहीं मानदेय कम और कार्य ज्यादा लिए जाने से नाराज होकर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर क्रॉप सर्वे कार्य करने से मना किया है वहीं शिवेंद्र प्रताप सिंह, विशाल सिंह, शिव पाल सोनी, माधुरी कश्यप, दिव्या तिवारी, रुचि सिंह, शालू सिंह, प्रतीक्षा सिंह,शिवांगी कायस्थ, अंजली गौतम, रीना राव आदि पंचायत सहायकों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है