चोरी की घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

Hindlekhni News
0

चोरी की घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

पीड़ित महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली पुलिस चोरी की गंभीर घटनाओं पर अंकुश लगाना तो दूर अब चोरी का मुकदमा ही दर्ज नहीं कर रही है। क्षेत्र के एक गाँव में रात्रि में चोरों द्वारा ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज ना होने से पीड़ित महिला थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस उन्हें टरका रही है। महिला ने पुलिस के इस मनमानी रवैये से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है।

पीड़िता कोमल मिश्रा पत्नी राज कुमार (नान्हू) निवासिनी ग्राम छतईपुरवा मौजा सकरौरा ग्रामीण थाना कर्नलगंज ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह अपने मायके में थी,दिनांक 16.12.2023 को रात करीब 12 बजे उसके घर में चोरी हो गयी,जिसमें जेवर व रुपये लगभग 40,000/- तथा कपड़ों की चोरी चोरों द्वारा ताला तोड़कर कर लिया गया। यह सूचना उसे रात्रि लगभग दो-ढाई बजे प्राप्त हुई फिर उसने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दिया। रात्रि में पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ पुराने कपड़े जो बाग में पड़े थे उसे व खाली सन्दूक को उसके घर पर रखवा दिया और पुलिस वापस चली गई। कुछ पड़ोसी लोग उसको एक महीना पहले धमकी दिये थे कि तुम्हारे घर में चोरी कर लेंगे व तुम्हें जान से मार डालेगें। जिनका नाम रमेश, राकेश, खुशी, संजय, गंगाराम आदि है। इनके यहां कुछ संदिग्ध लोग भी आते रहते हैं।उसे आशंका है कि इन लोगों ने चोरी कराया है। महिला ने उक्त प्रकरण की जांच कराकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने व दोषी जनों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने और उसके जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)