गोंडा के नवागत एसपी विनीत जायसवाल ने संभाला कार्यभार

Hindlekhni News
0

 गोंडा के नवागत एसपी विनीत जायसवाल ने संभाला कार्यभार

➡️क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान कानून व्यवस्था के विषय में की गई वार्ता।


गोण्डा। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सोमवार दोपहर पुलिस कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा का कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर काफी संख्या में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। इस दौरान जनपद में वर्तमान कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी के साथ ही अपराधों की रोकथाम हेतु निरन्तर पैदल गश्त करने के निर्देश दिये गए। आपको बता दें कि नवागत एसपी विनीत जायसवाल मूल रूप से जनपद गोरखपुर के निवासी हैं जो 2014 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी है। उनके द्वारा पूर्व में जनपद शामली, हाथरस, अमरोहा व मुजफ्फरनगर में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दी गई है तथा वर्तमान समय में पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)