घर से चौराहे के लिए निकला 14 वर्षीय बालक लापता,नहीं लगा सुराग
गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुभागपुर के मजरा छिपिहन पुरवा में बीते पांच दिन पहले घर से चौराहे को जाने के लिए निकला चौदह वर्षीय बालक लापता हो गया है। परिजन काफी हैरान परेशान हैं। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दी है। लेकिन अभी तक गुमशुदा बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सुभागपुर मजरा छिपिहन पुरवा के उमाशंकर शुक्ल उर्फ हजारी शुक्ला का पुत्र निखिल उम्र 14 वर्ष बीते 19 दिसम्बर 2023 मंगलवार को अपने पुराने घर (छिपिहनपुरवा) से बेलवा चौराहा के लिए निकला था। उसके पिता का बेलवा चौराहा से आगे चन्दहा नाला के पास मकान है,लेकिन आज तक वह अपने पिता के पास नही पहुंचा है। विदित हो कि गुमशुदा बालक के परिवारजनों ने अपने रिस्तेदारों, संबंधियों में खोजने के उपरांत स्थानीय थाने पर सूचना दी है। काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन मानस से उक्त गुमशुदा बालक के कहीं दिखाई पड़ने के संबंध में पिता के मोबाइल नंबर 6239028473, पर जानकारी देने की अपील की है।